एकता कपूर एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ सिंगल मदर भी हैं। उनका बेटा है रवि जो सेरोगेसी के जरिए हुआ है। अब हाल ही में एकता ने अपने सिंगल मदर होने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके मां बनने के फैसले पर उनकी मां शोभा कपूर का कैसा रिएक्शन था। एकता ने पिंकविला से बात करते हुए अपने सिंगल पेरेंट होने पर बताया कि उन्होंने 36 की उम्र में अपने एग फ्रीज करवा दिए थे। एकता ने कहा, 'मैं काफी समय से इस बारे में सोच रही थी, लेकिन मैं बहुत कन्फ्यूज थी कि मैं शादी करूंगी या नहीं करूंगी या बहुत लेट शादी करूंगी।
एकता ने ये भी बताया कि उनकी मां शोभा कपूर ने उनके इस फैसले पर पहले हामी नहीं भरी थी। एकता ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें समझाया था कि वह तभी बेबी के बारे में सोचें जब वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हो और वो भी सेरोगेसी के जरिए ही बेबी प्लान करें। लेकिन हम सब तब चौंक गए जब तुषार ने अचानक आकर बताया कि वह सिंगल पेरेंट बन चुके हैं।
एकता ने बताया कि तुषार की पेरेंटहुड जर्नी ने उनकी काफी मदद की। एकता ने ये भी कहा, सिंगल मदर होने के बाद मेरी पूरी लाइफ बदल गई है।
बता दें कि बीती शाम एकता के ऑल्ट बालाजी और जी5 की सीरीज 'मेंटलहुड' की स्पेशल स्क्रीनिंग थी। इस स्क्रीनिंग में कई सेलेब्स आए और सभी ने इस दौरान काफी एंजॉय किया।